Oppo A7 और Oppo A5 की कीमत घटी, अब कीमत 11,990 रुपए से शुरू

  • Oppo A7 और Oppo A5 की कीमत घटी, अब कीमत 11,990 रुपए से शुरू
You Are HereGadgets
Wednesday, March 20, 2019-5:11 PM

गैजेट डेस्कः होली के त्योहार को लेकर Oppo ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है। कंपनी ने Oppo A7 और Oppo A5 की कीमत भारत में कम कर दी गई है। A7 का 4GB रैम वेरिएंट अब 15,990 रुपए में मिलेगा, वहीं A5 की कीमत अब घटकर 11,990 रुपए तक हो गई है। ओप्पो A7 के 4GB रैम वेरिएंट को 16,990 रुपए में लॉन्च किया गया था वहीं A5 की पुरानी कीमत 13,990 रुपए थी। दोनों ही ओप्पो फोन्स डुअल रियर कैमरे के साथ आते हैं और इनमें बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है साथ ही Oppo A7 वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है।

नई कीमतें अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील, टाटा क्लिक और सारे ओप्पो रिटेल स्टोर्स में लागू होगी।जैसा कि हमने ऊपर बताया अब ग्राहक A7 के 4GB रैम वेरिएंट 15,990 रुपए में खरीद पाएंगे वहीं Oppo A5 की बिक्री 11,990 रुपए में होगी। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों में कटौती हमेशा के लिए की गई है। इसके अलावा ग्राहक A7 के 3GB रैम वेरिएंट को 13,990 रुपए में खरीद सकते हैं।

Oppo A7

  1. डुअल-सिम सपोर्ट वाला Oppo A7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है और इसमें 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
  2. इसमें 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।
  3. फोटोग्राफी के लिए रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं। इसकी बैटरी 4,230mAh की है।

 

Oppo A5

  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है और इसमें 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) FullView डिस्प्ले दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Oppo A5 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • इस सेटअप में एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है।
     

Edited by:Isha

Latest News