ओप्पो के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

  • ओप्पो के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, January 24, 2018-4:15 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने A71 स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को अब 9,990 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इस बात की जानकारी मुंबई आधारित मोबाइल फोन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। हालांकि कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस प्राइस कट के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

 

ओप्पो A71 स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.2 इंच (720 x 1280 pixels)
प्रोसैसर  मीडिया टैक MT6750T ऑक्टा-कॉर 1.5GHz प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा   13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट (Color OS 3.1)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE,वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.0, GPS, माइक्रो USB पोर्ट