16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच होगा ओप्पो A73 स्मार्टफोन

  • 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच होगा ओप्पो A73 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, October 31, 2017-12:16 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो A73 को वेबसाइट टेना (TENNA) पर देखा है। इस वेबसाइट लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है। तस्वीर के मुताबिक डिजाइन की बात करें तो, ओप्पो के इस स्मार्टफोन में बैजेल-लैस डिस्प्ले होगा और शायद यह स्क्रीन अस्पैक्ट रेशियो 18:9 के साथ आएगा। 


 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है।  यह स्मार्टफोन 2.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 4GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।यह एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3115mAh की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News