65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आज लॉन्च होगा Oppo Ace 2

  • 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आज लॉन्च होगा Oppo Ace 2
You Are HereGadgets
Monday, April 13, 2020-1:23 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो जल्द ही अपनी Ace 2 सीरीज़ के तहत आज यानी 13 अप्रैल को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि ओप्पो का यह फोन न सिर्फ 65W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आएगा बल्कि ये वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

  • TENAA पर की गई लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन पंचहोल AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। आमतौर पर 5G स्मार्टफोन्स का वजन 200 ग्राम से कम नहीं होता, लेकिन इसका वजन 185 ग्राम बताया गया है।

फोन के लीक हुए स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की FHD+, सुपर AMOLED
प्रोसैसर ऑक्टाकोर
रैम 8 जीबी/12 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी/256 जीबी
क्वाड रियर कैमरा सेटअप 48MP (प्राइमरी लेंस)+8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)+2MP (मैक्रो लेंस) और 2MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP

Edited by:Hitesh

Latest News