भारत में लांच हुआ ओप्पो F5 Youth स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

  • भारत में लांच हुआ ओप्पो F5 Youth स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, December 8, 2017-9:41 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने गुरुवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो F5 Youth के नाम से लांच किया है। कंपनी ने F5 Youth स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपए रखी है और इसकी बिक्री के लिए 8 दिसंबर से शुरु होगी। ओप्पो एफ5 यूथ में ओप्पो एफ5 की तुलना में सबसे अहम फर्क कैमरे का है। नए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.2 लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

 

ओप्पो F5 Youth स्मार्टफोन के फीचर

डिस्प्ले  6 इंच की HD डिस्प्ले ( रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.6GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P25
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3200mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1
कनैक्टिविटी

 

4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट व 3.5 एमएम ऑडियो जैक