जल्द लांच होगा Oppo Find X2, मिलेगा स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर

  • जल्द लांच होगा Oppo Find X2, मिलेगा स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर
You Are HereGadgets
Sunday, December 15, 2019-5:55 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो वर्ष 2020 की पहली तिमाही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X2 लांच करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो फाइंड X2 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा और यह 5G नेटवर्क को सपॉर्ट करेगा।

मिलेगा ज्यादा सटीक ऑटोफोकस सिस्टम

एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक फाइंड X2 में अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में सटीक ऑटोफोकस देने वाला कैमरा मिलेगा। माना जा रहा है कि कम्पनी इस फोन में सोनी द्वारा तैयार किए गए कैमरे का उपयोग कर सकती है।

65 वॉट की फास्ट चार्जिंग टैक्नॉलजी

ओप्पो फाइंड X2 में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को शामिल किया जाएगा। वहीं फोन में दिया गया फ्रंट कैमरा पॉप-अप  होकर बाहर आएगा। 

 


Edited by:Hitesh

Latest News