Oppo ने भारत में उतारे दो नए स्मार्टफोन्स, मिलेगी VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट

  • Oppo ने भारत में उतारे दो नए स्मार्टफोन्स, मिलेगी VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट
You Are HereGadgets
Tuesday, August 21, 2018-4:24 PM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोपो ने भारत में Oppo F9 Pro और Oppo F9 स्मार्टफोन्स को लांच किया है। Oppo F9 Pro में VOOC चार्जर दिया गया है। इस चार्जर की मदद से आप 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इस फोन को आप केवल 30 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज कर सकते हैं। इस डिवाइस के पिछले बॉडी में पैटर्न ग्लास ग्रेडिएंट फिनिश के साथ दिया गया है। कंपनी ने भारत में Oppo F9 Pro की कीमत 23,990 रुपए रखी है जबकि Oppo F9 की कीमत 19,990 रुपए है। स्मार्टफोन की बिक्री 31 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो जाएगी।

PunjabKesariलांचिंग

स्मार्टफोन के लांच के मौके पर Oppo F9 Pro के ब्रांड डाइरेक्टर विल यांग ने कहा कि यह स्मार्टफोन Oppo F सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। हमने हाल ही में अपने फ्लैगशिप में ओप्पो फाइंड एक्स को लांच किया, जो तकनीकी गुणवत्ता के कारण लोगों को पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesariOppo F9 Pro

इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेसन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस, रेजोल्यूशन 2280x1080 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो19.5:9, प्रोसेसर मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टाकोर, रैम 6GB, इंटरनल मेमोरी 64GB, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.1 के साथ ही कलर ओएस 5.2 और बैटरी 3,500 एमएएच की है। 

PunjabKesariकैमरे की बात करें तो रियर में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा f/1.85 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ दिया गया है।

PunjabKesariOppo F9

अोपो के इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में केवल अंतर इतना है कि Oppo F9 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि Oppo F9 Pro में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इसके अलावा बाकी के सारे स्पेसिफिशन्स F9 Pro के समान हैं। 

PunjabKesari

 


 


Edited by:Jeevan