Saturday, June 15, 2019-11:07 AM
गैजेट डैस्क : सैमसंग और हुवावेई के बाद अब ओप्पो कम्पनी भी अपने फोल्डेब्ल स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा मोटोराइज्ड होगा यानी सैल्फी के लिए जब आप कैमरा बटन को क्लिक करेंगे तो फ्रंट कैमरा बाहर आ जाएगा। आपको बता दें कि ओप्पो ने अपने फोल्डेबल फोन के लिए अक्टूबर 2018 में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (WIPO) में पेटेंट फाइल किया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_59_523563726huawai-2.jpg)
- लिस्टिंग के मुताबिक ओप्पो के फोल्डेबल फोन में पॉप-अप कैमरे को कुछ इस तरह फिट किया जाएगा कि फोल्डेड और अनफोल्डेड दोनों ही स्थितियों में यूजर पॉप-अप कैमरे का इस्तेमाल कर सकेंगे। लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा। कम्पनी ने अभी तक अधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि यह फोल्डेबल स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा।
Edited by:Hitesh