MS Dhoni के फैंस के लिए Oppo लाई Reno 4 Pro स्मार्टफोन का स्पैशल एडिशन

  • MS Dhoni के फैंस के लिए Oppo लाई Reno 4 Pro स्मार्टफोन का स्पैशल एडिशन
You Are HereGadgets
Sunday, September 20, 2020-12:51 PM

गैजेट डैस्क: Oppo ने MS Dhoni के फैंस के लिए Reno 4 Pro स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन पेश कर दिया है। खास बात यह है कि ब्लू कलर में लाए गए Oppo Reno 4 Pro गैलेक्टिक फोन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हस्ताक्षर हैं। इसे 8 जीबी रैम व 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लाया गया है।

Oppo Reno 4 Pro की कीमत व उपलब्धता

MS Dhoni के फैंस के लिए इस फोन के रिटेल बॉक्स को रीडिजाइन किया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 34,990 रुपये है। डिवाइस के रियर पर एमएस धोनी के ऑटोग्राफ के साथ MS Dhoni लिखा हुआ है। ग्राहक इसे 24 सितंबर से खरीद सकेंगे।

 

Oppo Reno 4 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच (1080x2400 पिक्सल), फुल एचडी+

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (मैक्रो ) + 2MP (मोनोक्रोम सेंसर)

फ्रंट कैमरा

32MP ( सोनी IMX616 सेंसर)

खास फीचर्स

65 वाट SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग

बैटरी

4,000 mAh

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0,GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News