Monday, February 10, 2025-6:28 PM
नेशनल डेस्क : ओप्पो ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन, Oppo Find N5, की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि यह फोन 20 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च होगा, जो शाम 4 बजे GMT (भारत में रात 9:30 बजे) होगा। यह लॉन्च इवेंट सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा। ओप्पो ने दावा किया है कि Oppo Find N5 अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा, जो एक पेंसिल से भी पतला होगा।
क्या Oppo Find N5 भारत में आएगा? हालांकि यह लॉन्च ग्लोबल है, लेकिन ओप्पो इंडिया वेबसाइट पर इस फोन का कोई टीज़र नहीं है। इससे पता चलता है कि Oppo Find N5 भारत में नहीं आएगा। हालांकि, खबरें आ रही हैं कि यह फोन भारत में OnePlus Open 2 के नाम से लॉन्च हो सकता है। इस फोन के लॉन्च की संभावना 2025 की दूसरी छमाही में जताई जा रही है।
Oppo Find N5 की खासियतें
- पतला डिजाइन: Oppo Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन हो सकता है।
- कम क्रीज: फोन में कम दिखाई देने वाली क्रीज हो सकती है, जो सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 से बेहतर होगी।
- पावरफुल चिपसेट: फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा, जो इसे और भी पावरफुल बनाएगा।
- बेहतर कैमरा: इसमें Hasselblad ब्रांडिंग के साथ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा, साथ ही एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग: फोन में 6000mAh की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
कीमत: रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Find N5 की कीमत लगभग 1,59,990 रुपये हो सकती है।
सारांश: Oppo Find N5 में शानदार डिजाइन, पावरफुल हार्डवेयर और बेहतरीन कैमरा फीचर्स हो सकते हैं, लेकिन यह अभी तक भारत में लॉन्च नहीं होगा।
Edited by:Parveen Kumar