Oppo ने की दुनिया में पहली बार Multiparty Video Call

  • Oppo ने की दुनिया में पहली बार Multiparty Video Call
You Are HereGadgets
Wednesday, December 5, 2018-1:52 PM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी OPPO ने WeChat एप्प व 5G नैटवर्क का इस्तेमाल करके सफलतापूर्वक मल्टी पार्टी वीडियो कॉल कर एक नई कामयाबी हासिल की है। इस बात की जानकारी ओप्पो रिसर्च और डिवैल्पमैंट इंस्टीच्यूट्स के 6 इंजीनियर्स ने दी। उन्होंने बताया कि इस वीडियो काल को करने के लिए OPPO R15 Pro पर आधारित एक नए 5G स्मार्टफोन को तैयार कर उपयोग में लाया गया। इस दौरान 5G नैटवर्क को स्थापित करने के लिए 100 MHz (मैगाहट्स) बैंडविड्थ का उपयोग किया गया और 17 मिनट से ज्यादा देर तक काल की गई। 

PunjabKesari

5G नैटवर्क का हुआ इस्तेमाल 

ओप्पो इंजीनियर्स का कहना है कि ओप्पो ने पहली बार 5G सिग्नलिंग और डाटा कनैक्शन्स को स्मार्टफोन पर गत अगस्त में टैस्ट किया था। अब ओप्पो पहली कम्पनी बन गई है जिसने 5G इंटरनैट एक्सैस टैस्ट को स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया है। ओप्पो पहली चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता बनना चाहती है जो असल में कमर्शियल 5G स्मार्टफोन्स को अगले साल तक लॉन्च करेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News