Saturday, November 4, 2017-9:26 AM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन अोप्पो A79 को लांच कर सकती है। इस स्मार्टफोन को टीना बेवसाइट पर देखा गया है। इस वेबसाइट लिस्टिंग से आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है।इस स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। इसके अलावा, इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.01-इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080 x 2160 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2990mAh की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें इसमें डुअल सिम, 4G-LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।