Panasonic ने बनाया अपनी तरह का पहला बॉक्स स्टाइल कैमरा, मिली 6K वीडियो रिकार्ड करने की सुविधा

  • Panasonic ने बनाया अपनी तरह का पहला बॉक्स स्टाइल कैमरा, मिली 6K वीडियो रिकार्ड करने की सुविधा
You Are HereGadgets
Monday, October 11, 2021-12:38 PM

गैजेट डेस्क: Panasonic ने अपनी तरह के पहले बॉक्स स्टाइल BGH1 कैमरे को पेश किया है। इसे खास तौर पर वीडियो बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस खास कैमरे में 24.2 मेगापिक्लस का CMOS सेंसर लगा है जोकि 6K रेजोलुशन को सपोर्ट करने वाली वीडियो 24 फ्रेम्स प्रति सेकेंड की स्पीड से रिकार्ड करता है, वहीं 5.4K वीडियो को 30 फ्रेम्स प्रति सेंकेड की स्पीड से रिकार्ड करने की सुविधा इसमें दी गई है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स
Panasonic ने दावा किया है कि इस कैमरे में  Dual Native ISO फीचर दिया गया है जो तस्वीर में से डिजिटल नाइस को रिमूव करने में मदद करता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो BGH1 कैमरा USB 3.1 टाइप-C कनेक्शन, एक HDMI टाइप-A पोर्ट और एक 3G सीरियल डिजिटल इंटरफेस को सपोर्ट करता है।

इतनी रखी गई कीमत
खास बात यह है कि इन 12 कैमरों को आप मल्टी कैमरा सैटअप के जरिए एक साथ इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसमें 3.5mm और XLR माइक्रोफोन कनेक्शन्स की सपोर्ट दी गई है। इसकी कीमत 3500 डॉलर (लगभग 2 लाख 63 हजार रुपये) रखी गई है और इसे नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।  


Edited by:Hitesh

Latest News