लांच हुआ Panasonic P77 बजट स्मार्टफोन का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशन

  • लांच हुआ Panasonic P77 बजट स्मार्टफोन का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 29, 2017-9:16 PM

जालंधर- पैनासोनिक ने पिछले साल भारत में अपने P77 स्मार्टफोन को लांच किया था। जानकारी के अनुसार अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का अपग्रेड वेरिएंट लांच किया है जो 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत 5,299 है। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और ग्रे और व्हाइट दो कलर में मिलेगा।


पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड (मोबिलिट डिविजन) पंकज राणा ने एक बयान में कहा, 'फ्लिपकार्ट के साथ हमारा सहयोग हमें अपने ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करता है।'


 

स्पेसिफिकेशन

यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 5 इंच HD डिस्प्ले, 1 Ghz क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम है। यह डिवाइस 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर चलता है। इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Panasonic P77  4G और VoLTE नेटवर्क सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है। वहीं पावर के लिए इसमें 2,000 mah की बैटरी दी गई है।


Latest News