Tuesday, May 29, 2018-10:20 PM
नई दिल्ली: पेटीएम की पैतृक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का घाटा वित्त वर्ष 2016-17 में कम होकर 899.6 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 1,496.7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष दायर दस्तावेजों के मुताबिक उसकी कुल आय 2016-17 में 38 प्रतिशत बढ़कर 828.6 करोड़ रुपए हो गई। 2015-16 में उसकी आय 597.8 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कर्मचारियों पर खर्च बढ़कर 333.87 करोड़ रुपए हो गया, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 143.13 करोड़ रुपए था।