Wednesday, March 28, 2018-10:34 AM
जालंधरः रिसर्चर्स ने एक नई तकनीक विकसित की है जिससे हमारे कम्प्यूटर (पी.सी.) और सभी ऑप्टिक कम्युनिकेशंस डिवाइसिज 100 गुणा तेजी से काम करेंगे। यह सब संभव होगा टैराहर्ट्ज माइक्रोचिप्स के जरिए। इसराईल में हब्रू यूनिवॢसटी ऑफ यरूशलम के एक रिसर्चर यूरिल लेवी ने कहा, ‘‘इस खोज से ‘टी.एचज गैप’ को भरने में मदद मिलेगी और नए व ज्यादा दमदार वायरलैस डिवाइसिज बनेंगी जिससे मौजूदा स्पीड से बहुत ज़्यादा स्पीड पर डाटा ट्रांसमिट किया जा सकेगा।’’ लेवी ने आगे बताया कि हाई-टैक एडवांस की दुनिया में यह एक गेम-चेंजर टैक्नालोजी है।
सुपरफास्ट है ऑप्टिक कम्युनिकेशंस
ऑप्टिक कम्युनिकेशंस में सभी टैक्नॉलोजीज दी गई हैं जो लाइट का इस्तेमाल करती हैं और फाइबर ऑप्टिक केबल्स जैसे इंटरनैट, ई-मेल, टैक्स्ट मैसेज, फोन कॉल्स, क्लाऊड और डाटा सैंटर्स से ट्रांसमिट करता है। ऑप्टिक कम्युनिकेशंस सुपरफास्ट है लेकिन बात जब माइक्रोचिप्स की हो तो यह भरोसेमंद नहीं हैं और बड़ी संख्या नें इन्हें बनाना मुश्किल हो जाता है।
ओवरहीटिंग और स्कैलेबिलिटी हैं बड़ी चुनौतियां
अभी तक टैराहटर््ज माइक्रोचिप को बनाने में 2 बड़ी चुनौतियां सामने आई हैं, ओवरहीटिंग और स्कैलेबिलिटी (मापनीयता)। हालांकि ‘लेजर एंड फोनैटिक रिव्यू’ जनरल में पब्लिश हुए एक पेपर में रिसर्चर्स ने एक ऑप्टिक टैक्नॉलोजी के लिए कांसैप्ट का प्रूफ दिखाया। यह टैक्नॉलोजी भरोसे के साथ ऑप्टिक कम्युनिकेशंस की स्पीड और इलैक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चचर स्कैलिबिलिटी इंटीग्रेट करती है।