Friday, November 10, 2017-4:05 PM
जालंधरः साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए फ्लिप स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है। दरअसल, सैमसंग के एक नए फ्लिप स्मार्टफोन की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे इस डिवाइस के बारे में पता चला है। लीक तस्वीर के मुताबिक, स्मार्टफोन में पिछले हिस्से में एक प्राइमरी रियर कैमरा LED फ्लैश खूबी के साथ है। कहा जा रहा है कि इस फोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

इसके अलावा सैमसंग के इस फ्लिप फोन में फिगंरप्रिट स्कैनर की भी सुविधा होगी। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2300mAh की बैटरी हो सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।