Friday, February 23, 2018-8:28 PM
जालंधर- हाल ही में खबर अाई थी कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स Oppo R13 और R13 Plus पर काम कर रही है। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने ओप्पो आर13 नाम बदलक आर15 कर दिया है। इसके अलावा ओप्पो आर15 की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी अपने इन अपकमिंग फोन को iPhone X की डिजाइन में पेश करेगी।
वहीं बताया जा रहा है कि इन मोबाइल में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर होगा और साथ ही फोन में फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगी। फोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 35,000 रुपए हो सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
इसके अलावा हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट- ब्लैक, पिंक और पर्पल में पेश किया जा सकता है। iPhone X में मौजूद वर्टिकल ड्यूल कैमरा मॉड्यूल से अलग OPPO स्मार्टफोन में हॉरिजॉन्टल ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में एंटिना बैंड टॉप और बॉटम दोनों ओर होंगे और फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि इस फोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही पता चल सकेगी।