21 जनवरी को लांच होगा Phoenix Pipo P10 2-in-1 टैबलेट

  • 21 जनवरी को लांच होगा Phoenix Pipo P10 2-in-1 टैबलेट
You Are HereGadgets
Tuesday, January 16, 2018-12:06 PM

जालंधरः बीजिंग की टैक्नोलॉजी कंपनी Phoenix अपने नए Pipo P10 2-in-1 टैबलेट को लांच करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपना नया टैबलेट 21 जनवरी 2018 को लांच कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं, कंपनी का Pipo P10 2-in-1 टैबलेट https://www.gearbest.com/tablet-pcs/pp_1448957.html पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Pipo P10 2-in-1 टैबलेट के फीचर्स

डिस्प्ले  10.1 इंच (2560 x 1600)
प्रोसैसर  1.5 GH हैक्सा कोर Rockchip Firefly RK339 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज   64GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  6,600mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.0, GPS, माइक्रो USB पोर्ट

 


Latest News