Whatsapp पर चेक कर सकते हैं PNR स्टेटस, ये है आसान तरीका

  • Whatsapp पर चेक कर सकते हैं PNR स्टेटस, ये है आसान तरीका
You Are HereGadgets
Friday, August 31, 2018-12:11 PM

नई दिल्लीः कुछ समय पहले तक ट्रेन का लाइव स्टेटस या फिर अपना पीएनआर नंबर चेक करना काफी मुश्किल होता था। इसके लिए यात्रियों को या तो रेलवे इंक्वायरी के नंबर 139 पर कॉल करनी होती थी या फिर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर लॉग इन करके अपना पीएनआर नंबर चेक करना पड़ता था। यह प्रोसेस काफी समय भी लेता था।

अब इस समय को को बचाने के लिए और पूरे प्रोसेस को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने हाल ही में ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट make my trip के साथ एक साझेदारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, अब यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर ही ट्रेन का लाइव स्टेटस, पीएनआर स्टेटस आदि की जानकारी मिल जाएगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे वॉट्सऐप पर अपना पीएनआर नंबर और ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते है।

सबसे पहले आपके पास क्या होना चाहिए
1. आपके वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्ज़न का होना चाहिए
2. इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम करना चाहिए
3. आपके पास अपना ट्रेन नंबर और पीएनआर नंबर होना चाहिए

इन स्टेप्स को फॉलो करें
1. अपने स्मार्टफोन में ‘Dialer’ ऐप खोलें 
2. ‘7349389104’ (ऑफिशल मेकमायट्रिप वॉट्सऐप) नंबर को टाइप करें और इसे अपने कॉन्टेक्ट्स में ऐड करें 
3. नंबर सेव करने के बाद अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें और कॉन्टेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें 
4. सेव किए गए कॉन्टेक्ट को सर्च करें और चैट विंडो को ओपन करने के लिए इस पर टैप करें 
5. लाइव ट्रेन स्टेटस को चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें और अपना पीएनआर स्टैटस चेक करने के लिए अपना पीएनआर नंबर एंटर करें
6. इसके बाद मेकमायट्रिप आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस या आपके पीएनआर का बुकिंग स्टेटस भेजेगा

अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट रिफ्रेश करने के लिए
1. अपना वॉट्सऐप खोलें और नीचे-दांये कोने पर ‘New message’ आइकन पर टैप करें 
2. अब तीन-हॉरिजॉन्टल डॉट्स पर टैप करें और ‘Refresh’ ऑप्शन पर टैप करें

इन बातों का रखें ध्यान
1. मेकमायट्रिप आपको तब तक रेस्पॉन्ड नहीं करेगा जबतक कि आप भेजे गए वॉट्सऐप मेसेज पर 'नीले' रंग का टिक मार्क नहीं देखते 
2. रिस्पॉन्स टाइम, इन्क्वायरीज की संख्या या सर्वर लोड पर भी निर्भर कर सकता है।


Edited by:jyoti choudhary

Latest News