भारत में लॉन्च हुआ Poco M3 का नया रैम वेरिएंट

  • भारत में लॉन्च हुआ Poco M3 का नया रैम वेरिएंट
You Are HereGadgets
Sunday, July 18, 2021-2:39 PM

गैजेट डेस्क: पोको ने फरवरी 2021 में Poco M3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके नए रैम वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। अब ग्राहकों को इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज की भी ऑप्शन मिलेगी। आपको बता दें कि इस फोन को 6,000mAh की बैटरी के साथ लाया जा रहा है जोकि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप मिलता है। बात की जाए कीमत की तो इसके 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले नए वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे पोको येलो, पावर ब्लैक, और कूल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

POCO M3 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.53 इंच की FullHD+ 

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 662

 ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी) + 8MP (सेकेंडरी लेंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

 ऑपरेटिंग सिस्टम

लेटेस्ट MIUI 12

कनेक्टिविटी

Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G VoLTE और USB टाईप-C पोर्ट

बैटरी

6000mAh (18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

 


Edited by:Hitesh

Latest News