नए फीचर्स के साथ जल्द रीलांच होगा लोकप्रिय म्यूजिक प्लेयर Winamp

  • नए फीचर्स के साथ जल्द रीलांच होगा लोकप्रिय म्यूजिक प्लेयर Winamp
You Are HereGadgets
Tuesday, October 16, 2018-3:59 PM

गैजेट डेस्क- अपने समय का पापुलर म्यूजिक प्लेयर Winamp एक बार फिर से मार्केट में दस्तक देने वाला है। जानकरी के मुताबिक इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा जिसमें पॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग सेवाओं शामिल होंगी। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार कंपनी का लक्ष्य इस प्लेयर को इसकी डेस्कटॉप वर्जन वाली छवि से बाहर निकालकर मोबाइल के एंड्रॉयड और आईओएस प्लैटफॉर्म पर लाना है।

PunjabKesariWinamp

इस प्लेयर को 1997 में लांच किया गया था और फिर साल 2014 में इसे रेडियोनोमी ने खरीद लिया। पुराना विनैम्प प्लेयर वर्जन केवल डेस्कटॉप पर एमपी3 फॉर्मैट के लिए जाना जाता था। अब कंपनी चाहती है कि इसे डेस्कटॉप और मोबाइल यूजर्स दोनों तक पहुंचाया जाए।

PunjabKesari
वर्ष 1990 से लेकर 2000 

विनैम्प प्लेयर 1990 से लेकर 2000 के दौर में एक लोकप्रिय म्यूजिक प्लेयर था लेकिन आई ट्यून्स जैसी सेवाएं आने के बाद यह खत्म सा हो गया। अब कंपनी इसमें अपडेट कर इसे फिर से मार्केट में लाने जा रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि विनैम्प गूगल प्ले म्यूजिक और स्पॉटिफाई जैसी सेवाओं को सपॉर्ट करेगा या नहीं। 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News