पाबंदी के बावजूद UC ब्राउजर पर खुल रही हैं पॉर्न साइट्स!

  • पाबंदी के बावजूद UC ब्राउजर पर खुल रही हैं पॉर्न साइट्स!
You Are HereGadgets
Wednesday, October 31, 2018-2:02 PM

गैजेट डेस्क- हाल ही में सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों को 827 पॉर्न साइट्स को बैन करने का निर्देश दिया है। इसके बाद टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने नेटवर्क पर कई पॉर्न साइट्स को बैन कर दिया है। बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से ज्यादातर साइट्स अभी भी चाइनीज मोबाइल इंटरनेट कंपनी UCWeb’s UC ब्राउजर पर एक्सेसबल हैं। लोग अलीबाबा UC  ब्राउजर के जरिए जियो नेटवर्क पर अश्लील साइट्स को खोल रहे हैं। 

PunjabKesariवहीं UC ब्राउजर पर पहले से ही भारत में जासूसी के आरोप है। इस ब्राउजर पर भारत की गोपनीय जानकारी चीन तक पहुंचाने के आरोप हैं। इसके अलावा यूसी ब्राउजर पर इंटरनेट यूजर्स का डाटा लीक करने के भी आरोप हैं। हांलाकि 

PunjabKesariरिपोर्ट के मुताबिक, पॉर्नहब ने तो अपना परिवर्तित URL ही लांच कर दिया है। ऐसे में अभी तक ये पॉर्न साइट्स यूजर्स की पहुंच में बनी हुई हैं। वहीं भारत में गूगल क्रोम के बाद UC ब्राउजर दूसरा सबसे बड़ा वेब ब्राउजर है और Stat-Counter डाटा के मुताबिक, इसका मार्केट शेयर 32 फीसदी है।


Edited by:Jeevan

Latest News