प्रिया प्रकाश ने इस मामले में फेसबुक CEO को भी पीछे छोडा

  • प्रिया प्रकाश ने इस मामले में फेसबुक CEO को भी पीछे छोडा
You Are HereGadgets
Wednesday, February 21, 2018-11:36 AM

जालंधरः एक छोटे वायरल वीडियो क्लिप से लोगो के दिलो पर राज करने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने फॉलोअर्स के मामले में फेसबुक के सीईअो मार्क जकरबर्ग को भी पीछे छोड दिया है। प्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बहुत ही कम समय में 4.5 मिलीयन (यानी 45 लाख) तक पहुंच गई है, जबकि फेसबुक के मुखिया मार्क जकरबर्ग के फॉलोअर्स की सख्या मात्र 4 मिलीयन (यानी 40 लाख) ही है। हैरानी की बात तो यह है कि इंस्टाग्राम का मालिकाना हक भी मार्क जकरबर्ग के पास ही है, लेकिन तब भी इस मल्यालम फिल्म एक्ट्रेस ने लोकप्रियता के मामले में उन्हें पीछे छोड दिया है। 

 

अापको बता दें कि प्रिया की उम्र अभी केवल 18 साल ही है, लेकिन उनकी अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ पूरी दुनिया में वायरल हो गया है। इससे प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या बढती गई और उसके फॉलोअर्स 4.5 मिलियन कर पहुंच गए। इस फिल्म में प्रिया डेब्यू कर रही है, जो 3 मार्च को रिलीज होगी। 

 


Latest News