Saturday, April 6, 2019-12:03 PM
- एक चार्ज में 3 से 4 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप
गैजेट डैस्क : अगर आप कम कीमत में एक नया वायरलैस ब्लूटुथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। PTron कम्पनी द्वारा एक ऐसे ब्लूटुथ स्पीकर को लॉन्च किया गया है जो आकार में छोटा होने के बावजूद लाजवाब साउंड क्वालिटी देता है। कम्पनी के मुताबिक Quinto वायरलैस ब्लूटुथ स्पीकर को एक बार फुल चार्ज कर 3 से 4 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है। इसमें 5 वॉट के 2 स्पीकर लगे हैं जो बॉस के साथ लाजवाब साउंड आउटपुट देते हैं।
- कम्पनी ने इसकी ऑन बॉक्स कीमत 2000 रुपए रखी है लेकिन ऑफिशियल साइट पर इसे डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपए में उपलब्ध किया गया है वहीं आप अन्य शॉपिंग साइट्स जैसे कि फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और स्नैपडील आदि से इसे और भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे।
कॉम्पैक्ट डिजाइन
Quinto वायरलैस ब्लूटुथ स्पीकर के डिजाइन को काफी मजबूत बनाने के साथ-साथ छोटा व हल्का तैयार किया गया है यानी आप आसानी से इसे बैग आदि में डाल कर कहीं भी साथ ले जा सकते हैं।
मैमोरी कार्ड लगाने की सुविधा
अगर आपके पास कोई डिवाइस नहीं है तब भी आप इसमें TF कार्ड या USB पैन ड्राइव को लगा कर गाने आदि सुन सकते हैं। वहीं ब्लूटुथ डिवाइस ना होने पर आप 3.5mm ऑडियो पोर्ट के जरिए AUX वायर का इस्तेमाल कर इसे उपयोग में ला सकते हैं।
पावरफुल बॉस
कम्पनी ने इनमें अडवांस्ड बॉस एनहैंसमेंट टैक्नोलॉजी को शामिल किया है जिससे स्टीरियो साउंड के साथ यूज़र को इसमें पावरफुल बॉस मिलेगी। वहीं ज्यादा आवाज पर गाने सुनने पर इसकी साउंड क्वालिटी में कमी नहीं आएगी।
बिल्ट इन माइक्रोफोन की सुविधा
हैंड्स फ्री स्पीकर फोन कालिंग के लिए इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन की सुविधा दी गई है। इसे ब्लूटुथ के जरिए स्मार्टफोन के साथ पेयर करना काफी आसान है।
Quinto वायरलैस ब्लूटुथ स्पीकर के स्पैसिफिकेशन्स:
- ब्लूटुथ v4.2 की सपोर्ट
- 10 मीटर तक आसानी से कर सकेंगे उपयोग
- 5Wx2 की पावर आउटपुट
- 2.40-2.48GHz की फ्रीक्वेंसी रेंज
- -38dB की माइक सेंस्टिविटी
- 1200mAh की बैटरी
- 3 से 4 घंटों का प्ले टाइम
- 3 घंटों में होगी बैटरी फुल चार्ज
- Aux-In और Hands-free फंक्शन्स की सपोर्ट
- 150*85*75mm साइज
- गोल्ड कलर में किया गया उपलब्ध
Edited by:Hitesh