Sunday, August 14, 2022-1:54 PM
ऑटो डेस्क. देश के अरबपति कारोबारी राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे। राकेश का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। राकेश अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे लेकिन उन्हें लग्जरी कारों का भी काफी शौक था। उनके कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां हैं। आइए जानते हैं उनकी महंगी कारों के बारे में...
1. बीएमडब्ल्यू एक्स5
राकेश झुनझुनवाला कारों में पहले नंबर पर बीएमडब्ल्यू एक्स5 लग्जरी स्पोर्ट एसयूवी गाड़ी है। कार में 2993 सीसी का छह सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो 4000 आरपीएम पर 265hp की पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 620 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इस कार में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। BMW X5 की टॉप स्पीड 230 Kmph है। इस कार की कीमत 85 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
2. ऑडी क्यू7
राकेश झुनझुनवाला कारों में दूसरे नंबर पर ऑडी क्यू7 कार आती है। इस कार में 2967 सीसी का वी6 डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 4500 आरपीएम पर 249 पीएस की पावर और 1500-3000 आरपीएम पर 600 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ऑडी क्यू7 की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और यह 5.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। राकेश की इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।
3. मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास
राकेश झुनझुनवाला कारों की सूची में नंबर 3 पर Mercedes Maybach S-600 है। कार में 5980 cc V12 टाइप का पेट्रोल इंजन है और यह 4900-5300 rpm पर 530 bhp की पावर और 1900-4000 rpm पर 830 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है और यह 0-100 किमी/घंटे मात्र 5.0 सेकेंड में पहुंच सकती है। इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड़ के आस-पास है।
Edited by:Parminder Kaur