लीक हुई Realme 9 की तस्वीर, 64MP रियर कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

  • लीक हुई Realme 9 की तस्वीर, 64MP रियर कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
You Are HereGadgets
Saturday, June 12, 2021-7:27 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी इन दिनों अपनी अपकमिंग Realme 9 सीरीज़ पर काम कर रही है। इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले Realme 9 की तस्वीर लीक हो गई है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक Realme 9 को पंच-होल डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा और इसमें साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया होगा। इसके अलावा यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें मेन कैमरा 64MP का होगा। इस स्मार्टफोन को शुरुआती 16,000 रुपए के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 9 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुलएचडी प्लस, सुपर एमोलेड

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G95

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 5MP (मैक्रो लेंस) + 2MP डेप्थ सेंसर

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

5000mAh

 


Edited by:Hitesh

Latest News