भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Realme 9i स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में सब कुछ

  • भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Realme 9i स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में सब कुछ
You Are HereGadgets
Saturday, January 22, 2022-12:34 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी ने हाल ही में Realme 9i स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को आज यानी 22 जनवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

कीमत की बात की जाए तो Realme 9i के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस फोन को प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट के अलावा रिटेल स्टोर्स से हो रही है।

Realme 9i की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.6 इंच की फुल-एचडी+, (2400x1080 पिक्सल), 90Hz के रिफ्रेश रेट की सपोर्ट, 480 nits की पीक ब्राइटनेस

प्रोसैसर

 स्नैपड्रैगन 680

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

50MP (प्राइमरी सेंसर) +  2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (मोनोक्रोम लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


Edited by:Hitesh

Latest News