Realme C1-2019 लांच, सिंगल चार्ज में करीब दो दिन के बैटरी बैकअप का दावा

  • Realme C1-2019 लांच, सिंगल चार्ज में करीब दो दिन के बैटरी बैकअप का दावा
You Are HereGadgets
Monday, January 28, 2019-3:57 PM

गैजेट डेस्क- लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए चीनी कंपनी Realme ने भारत में अपने स्मार्टफोन Realme C1 के दो नए वेरिएंट्स को लांच कर दिया है। जिसमें कंपनी ने Realme C1 (2019) को 2GB + 32GB और 3GB + 32GB वाले दो नए वेरिएंट में उतारा है। ग्राहकों के लिए ये वेरिएंट्स फ्लिपकार्ट और रियमली की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और इन दोनों वेरिएंट्स की पहली सेल भारत में 5 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं कंपनी ने जानकारी दी है कि नए Realme C1 वेरिएंट्स जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

PunjabKesari
कीमत 
कीमत की बात करें तो 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत भारत में 7,499 रुपए और 3GB + 32GB मॉडल की कीमत 8,499 रुपए रखी गई है। पिछले साल 2GB + 16GB वेरिएंट को कुछ समय के लिए 6,999 रुपए में उतारा गया था और बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 7,999 रुपए कर दी गई है। 

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में iPhone X की तरह नॉच डिजाइन के साथ 6.2-इंच डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस किया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 के साथ आता है और इसमें दमदार 4,230mAh की बैटरी मिलती है जो कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में करीब दो दिन तक चलती है। वहीं फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। यहां 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। बता दें कि Realme C1 को पिछले साल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ उतारा गया था। 


Edited by:Jeevan

Latest News