अगले महीने भारत में लॉन्च होगा Realme C25s स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत

  • अगले महीने भारत में लॉन्च होगा Realme C25s स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, May 29, 2021-2:06 PM

गैजेट डैस्क: रियलमी अगले महीने अपने C25s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे 4GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB इंटर्नल स्टोरेज की ऑप्शन में लाया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे कंपनी पावरफुल प्रोसैसर के साथ लेकर आएगी और इसके रियर में 48MP का मेन कैमरा दिया गया होगा। इसे 12,200 रुपए की शुरुआती कीमत पर लाया जा सकता है।

Realme C25s स्मार्टफोन की संभावित स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल HD+, (720x1,600 पिक्सल्स रेजॉलूशन)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G85

रैम

4 जीबी/6जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

 एंड्राइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 2MP (मोनोक्मो सेंसर) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

5000mAh (18 वॉट की फास्ट चार्जिंग)

 


Edited by:Hitesh

Latest News