5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन

  • 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, May 11, 2020-4:06 PM

गैजेट डैस्क: रियलमी ने लॉकडाउन के जारी होते हुए भी भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme Narzo 10A को लॉन्च कर दिया है। Narzo 10 A की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है, वहीं Narzo 10 को ग्राहक 11,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से 22 मई को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी कम्पनी ने अभी नहीं दी है।

PunjabKesari

Realme Narzo 10A के स्पैसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले 6.5 इंच की मिनी-ड्राप, HD+
प्रोसैसर मीडियाटेक ऑक्टाकोर Helio G70
रैम 3 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI
ट्रिप्ल कैमरा सेटअप

12MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (डेफ्थ) + 2MP (मैक्रो)

फ्रंट कैमरा 5MP
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 5,000 mAh
कनेक्टिविटी 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0,GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट

 

 

Realme Narzo 10 के स्पैसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले 6.5 इंच की मिनी-ड्राप, HD+
प्रोसैसर मीडियाटेक ऑक्टाकोर Helio G80
रैम 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप 48MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (सकैंडरी) + 2MP (मोनोक्रोम पोट्रेट सैंसर) + 2MP(मैक्रो शूटर)
फ्रंट कैमरा 16MP
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 5,000 mAh
कनेक्टिविटी 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0,GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News