अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगा Realme Narzo 50 स्मार्टफोन, अमेजन से शुरू होगी बिक्री

  • अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगा Realme Narzo 50 स्मार्टफोन, अमेजन से शुरू होगी बिक्री
You Are HereGadgets
Sunday, February 20, 2022-12:17 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी इंडिया 24 फरवरी को अपने Realme Narzo 50 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस लॉन्च इवेंट को रियलमी इंडिया के यूट्यूब और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकेगा। इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया के जरिए शुरू होगी।

संभावित फीचर्स की बात की जाए तो Realme Narzo 50 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर मिल सकता है और यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 50 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

इस फोन में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप दिया जा सकता है, जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, वहीं दो अन्य कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे। Realme Narzo 50 के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई होगी जोकि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कीमत की बात की जाए तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये हो सकती है, वहीं इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी जाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News