Realme लाने वाली है अपना शानदार Smart TV, सामने आई अहम जानकारी

  • Realme लाने वाली है अपना शानदार Smart TV, सामने आई अहम जानकारी
You Are HereGadgets
Monday, April 6, 2020-4:24 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रियलमी ने कुछ दिन पहले ही अपना पहला स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है और अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि कम्पनी अपना पहला स्मार्ट टीवी लाने की तैयारी में है। फिलहाल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की लिस्टिंग में टीवी के स्क्रीन साइज का ही खुलासा हो पाया है। इस टीवी का आकार 43 इंच का होगा और इसका मॉडल नंबर JSC55LSQL होगा। रियलमी के इस स्मार्ट टीवी को 26 फरवरी 2020 को सर्टिफिकेशन दिया गया है और यह कम्पनी की तरफ से इकलौता लिस्टेड मॉडल है।

  • रियलमी का स्मार्ट टीवी साल 2020 की दूसरी तिमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में रियलमी के स्मार्ट टीवी का सीधा मुकाबला शाओमी के Mi TV से होगा। 

Edited by:Hitesh

Latest News