रियलमी ने शाओमी का उड़ाया मजाक, कहा Redmi 7A में दी गई 2 साल पुरानी डिस्प्ले

  • रियलमी ने शाओमी का उड़ाया मजाक, कहा Redmi 7A में दी गई 2 साल पुरानी डिस्प्ले
You Are HereGadgets
Friday, July 5, 2019-5:44 PM

गैजेट डैस्क : शाओमी ने हाल ही में Redmi 7A स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसको लेकर रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। रियलमी इंडिया के सीईओ का कहना है कि देश की रियल चॉइस Redmi 7A हैंडसेट नहीं, बल्कि रियलमी C2 होना चाहिए। अपने ट्वीट में उन्होंने Redmi 7A स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर कहा है कि यह दो साल पुरानी डिस्प्ले है। वहीं उन्होंने Redmi 7A फोन के सिंगल कैमरे को भी अपना निशाना बनाया है।

 

रियलमी C2 के डिजाइन को बताया बेहतर

आखिरी में माधव सेठ ने एक ओवर ऑल कंपैरिजन की तस्वीर शेयर की और रियलमी C2 के डिजाइन को बेहतर बताया। आपको बता दें कि दोनों कम्पनियों ने अपने स्मार्टफोन्स को 5,999 रुपए प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा हुआ है और दोनों ही फोन्स के बीच तगड़ा कम्पीटीशन है।

 

ऐसा पहली बार नहीं है जब रियलमी ने शाओमी को अपना निशाना बनाया है। हर एक नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के बाद दोनों कम्पनियां ट्विटर के माध्यम से एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करती रहती हैं। 


Edited by:Hitesh

Latest News