पानी पड़ने पर भी खराब नहीं होंगे Redmi के नए Earbuds 3 Pro

  • पानी पड़ने पर भी खराब नहीं होंगे Redmi के नए Earbuds 3 Pro
You Are HereGadgets
Monday, September 6, 2021-11:39 AM

गैजेट डेस्क: रेडमी इंडिया ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इन ईयरबड्स को IPX4 रेटिंग मिली हुई है यानी पानी पड़ने पर या पसीना आने पर यह खराब नहीं होते हैं। इसे MIUI फोन के साथ क्विक पेयरिंग करने के लिए बनाया गया है।

Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत
Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है, हालांकि इसकी MRP 5,999 रुपए है। ईयरबड्स को ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ अमेजन, एमआई के स्टोर और एमआई होम से 9 सितंबर से खरीदा जा सकेगा।

Redmi Earbuds 3 Pro के फीचर्स

  1. खासियतों की बात की जाए तो Redmi Earbuds 3 Pro में डुअल डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं।
  2. इनमें क्वालकॉम का QCC3040 प्रोसेसर मिलता है और ये ब्लूटूथ v5.2 को सपोर्ट करते हैं।
  3. इनमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं जो ईयरबड्स को कान से निकालने के बाद अपने आप म्यूजिक को बंद कर देते हैं।
  4. प्रत्येक ईयरबड्स में 43mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जबकि केस में 600mAh की बैटरी मिलती है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News