लॉन्च हुई Redmi की पहली गेमिंग नोटबुक, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

  • लॉन्च हुई Redmi की पहली गेमिंग नोटबुक, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Sunday, August 16, 2020-12:05 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने अपनी Redmi G Gaming Notebook को लॉन्च किया है। इस नोटबुक में 10th जनरेशनल इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, एनवीडिया ग्राफिक कार्ड और हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई है। Redmi G लैपटॉप तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ लाया गया है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।

कीमत

लैपटॉप के बेस वेरिएंट Intel Core i5-10200H CPU (60Hz display) की कीमत CNY 5,299 (लगभग 57,100 रुपये) है। जबकि इसके मिड-टायर Core i5-10300H CPU (144Hz display) वेरिएंट की कीमत CNY 6,299 (लगभग 68,000 रुपये) रखी गई है। इनके अलावा आखिरी वेरिएंट Core i7-10750H (144Hz display) वाला है, जिसकी कीमत CNY 6,999 (लगभग 75,500 रुपये) है। इस लैपटॉप की पहली सेल 18 अगस्त से शुरू होगी और उस दिन इस पर प्रमोशनल डिस्काउंट कंपनी ऑफर करेगी। फिलहाल, Xiaomi ने इस लैपटॉप की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Redmi G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

16.1 इंच की 1,920x1,080 पिक्सल रेसोलुशन

प्रोसैसर

10th जनरेशनल Intel Core i7-10750H CPU

OS

विंडोज़ 10

रिफ्रेश रेट

144 हर्ट्ज़

ग्राफिक्स

Nvidia GeForce GTX 1650 Ti GPU

रैम

16 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

512 जीबी PCIe x4 NVMe SSD

साइज़

264.47x373.44x24.35mm

कनेक्टिविटी

डुअल एंटीना वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, गीगबिट वायर्ड नेटवर्क, यूएसबी 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 जनरल 2 पोर्ट्स, एक मिनी डिस्प्लेपोर्ट 1.4 पोर्ट, एक फुल-साइज़ HDMI 2.0 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5एमएम हेडफोन जैक 

बैटरी

55Wh (5.5 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा)

वजन

2.5  किलोग्राम


Edited by:Hitesh

Latest News