Redmi K30 स्मार्टफोन होगा 5G कनेक्टिविटी और पंच-होल डिस्प्ले से लैस

  • Redmi K30 स्मार्टफोन होगा 5G कनेक्टिविटी और पंच-होल डिस्प्ले से लैस
You Are HereGadgets
Monday, October 14, 2019-6:11 PM

गैजेट डेस्क : रेडमी (Redmi) यूजर्स को पिछले कुछ समय से सुनने को मिल रहा है कि शाओमी का रेडमी ब्रांड अपने 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी के जनरल मैनेजर लु वीबिंग ने चीन में Redmi 8 के लॉन्च प्रेजेंटेशन के दौरान Redmi K30 स्मार्टफोन के पहले लुक के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी। Redmi K30 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के अलावा एक पंच डिस्प्ले के साथ भी आएगा जो कि Xiaomi का पहला 5G फोन होगा। वीबिंग ने अपने वीबो अकाउंट पर डिवाइस का एक टीजर साझा किया है और ऐसा लगता है कि यह सैमसंग गैलेक्सी एस 10+ के समान है, जिसमें ऊपर दाएं कोने में डुअल फ्रंट कैमरा है।

 

Redmi K30 स्मार्टफोन के बारे में अन्य बातें 


अन्य दी गई जानकारी के अनुसार रेडमी K30 ड्यूल 5G सपोर्ट के साथ आएगा। इसका मतलब यह है कि यह SA (स्टैंडअलोन मोड) और NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) दोनों के साथ काम करेगा, जो अभी भी सेल टावरों और सर्वरों के बीच कम्युनिकेशन जैसे कुछ कार्यो के लिए मौजूदा LTE इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर है। यह बेहतर कनेक्टिविटी और नए क्षेत्रों में कम कीमत में 5G कवरेज की अनुमति देगा। स्मार्टफोन की प्राइस के सन्दर्भ में वीबिंग ने उल्लेख किया कि K30 सबसे सस्ता 5G फोन नहीं होगा।  कुछ अटकलों के अनुसार, फोन आगामी क्वालकॉम 7250 प्रोसेसर से लैस होगा। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News