9 फरवरी को लॉन्च होंगे Redmi Note 11 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स, इतनी हो सकती है कीमत

  • 9 फरवरी को लॉन्च होंगे Redmi Note 11 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स, इतनी हो सकती है कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, January 27, 2022-1:42 PM

गैजेट डेस्क: शाओमी जल्द ही अपने सब-ब्रांड Redmi के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया है कि Redmi Note 11s स्मार्टफोन को भारत में 9 फरवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया है।

जानें संभावित कीमत

Redmi Note 11 4G

  • 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट - $179 (लगभग 13,400 रुपये)
  • 4GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट- $199 (लगभग 14,900 रुपये)
  • 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट - $229 (लगभग 17100 रुपये)

Redmi Note 11S

  • 6GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट - $249 (लगभग 18,600 रुपये)
  • 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट - $279 (लगभग 20,900 रुपये)
  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट - $299 (लगभग 22,400 रुपये)

Redmi Note 11 Pro

  • 6GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट - $329 (लगभग 24,600 रुपये)
  • 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट - $349 (लगभग 26,100 रुपये)
  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट - $379 (लगभग 28,400 रुपये)

Redmi Note 11 Pro 4G 

  • 6GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट - $299 (लगभग 22,400 रुपये)
  • 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट - $ 329 (लगभग 24,600 रुपये)
  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट - $349 (लगभग 26,100 रुपये)

फोन में मिल सकते हैं से फीचर्स

Redmi Note 11s स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा जिसमें से मेन कैमरा 108MP का होगा। दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। इसमें 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलेगा। Redmi Note 11s स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दी गई होगी जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इस फोन में MediaTek चिपसेट दिया जाएगा और यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News