रेडमी ने कम की 20000mAh वाले पावर बैंक की कीमत, जानें नया दाम

  • रेडमी ने कम की 20000mAh वाले पावर बैंक की कीमत, जानें नया दाम
You Are HereGadgets
Tuesday, September 22, 2020-11:22 AM

गैजट डैस्क: ज्यादा ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए रेडमी ने अपने 20000mAh की क्षमता वाले पावरबैंक को लॉन्च किया था। अब Redmi Power Bank की कीमत में कंपनी ने 200 रुपये की कटौती कर दी है। ग्राहक अब इसे 1,599 रुपये की बजाए 1,399 रुपये में खरीद सकेंगे।  इस बात की जानकारी रेडमी इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।

 

ट्वीट में कंपनी ने यह भी बताया है कि इस पावर बैंक को Mi होम स्टोर्स के अलावा यूजर अपने नजदीकी रिटेल आउटलेट से भी ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

पावरबैंक के चुनिंदा फीचर्स

  1. यह पावरबैंक एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद किसी भी फोन को 3.5 बार चार्ज कर सकता है।
  2. यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें दो आउटपुट और दो इनपुट पोर्ट्स दिए गए हैं जिनमें से एक Micro-USB और दूसरा USB-C पोर्ट है।
  3. इसमें कंपनी ने 12 लेयर्स सर्केट प्रोटैक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है जो इसे शॉट सर्केट, ओवर करंट, ओवर चार्ज और ओरवर वोल्टेज से बचाती है।
  4. इसके साथ कंपनी 6 महीने की वारंटी दे रही है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News