Monday, June 29, 2020-4:16 PM
गैजेट डैस्क: इन दिनों लोग नए स्मार्टफोन को खरीदने की बजाए रीफर्बिश्ड और प्री-ओन्ड डिवाइसिस को खरीदना पसंद कर रहे हैं। कैशिफाई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नकुल कुमार ने बताया कि "पिछले दो से तीन दिनों में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स की डिमांड में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है, लेकिन इसको पूरा करना हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। अब यूजर्स अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने में पहले से ज्यादा समय ले रहे हैं।"
इनके जरिए लोग खरीद रहे पुराने फोन
यांत्रा, कैशिफाई, ओएलएक्स और एक्स्ट्राकवर अनलॉक 1.0 में इन डिवाइसेज की मांग में इजाफा देखने को मिला है। इन दिनों फैक्ट्रियों में मैनपावर की कमी के कारण नए फोन्स की प्रोडक्शन में कमी आई है, वहीं सप्लाई भी नहीं हो रही है। यांत्रा के सीईओ जयंत झा ने बताया कि "हमनें कोविड-19 के चलते 5 से 15 हजार रुपये के सेगमेंट में दोगुनी डिवाइसिस की बिक्री की है।"
Edited by:Hitesh