रिलायंस जियो ने 11 रुपये वाले 4G रिचार्ज वाउचर को किया अपडेट, जानें अब कितना मिलेगा डेटा

  • रिलायंस जियो ने 11 रुपये वाले 4G रिचार्ज वाउचर को किया अपडेट, जानें अब कितना मिलेगा डेटा
You Are HereGadgets
Saturday, January 23, 2021-5:50 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने अपने 11 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन प्लान को अपडेट कर दिया है। इस ऐड-ऑन प्लान को कंपनी ने 400MB डेटा के साथ लॉन्च किया था और बाद में इसे 800MB डेटा के साथ रिवाइज़ कर दिया गया था। अब रिलायंस जियो ने इस ऐड-ऑन पैक में 1GB डेटा ऑफर करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि यह प्लान मोबाइल नंबर पर चल रहे बेस प्रीपेड प्लान के एक्सपायर होने तक वैलिड रहता है।

इसके अलावा जियो के पास 21 रुपये वाला प्रीपेड डेटा ऐड-ऑन प्लान भी मौजूद है जिसमें यूजर्स को 2GB डेटा मिलता है, वहीं 51 रुपये वाले प्लान में कुल 6GB डेटा और 101 रुपये वाले प्लान में 12GB डेटा ऑफर किया जाता है। इन सभी डेटा प्लान की वैलिडिटी बेस प्रीपेड प्लान पर निर्भर करती है।


Edited by:Hitesh