Tuesday, April 21, 2020-4:21 PM
गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो काफी कम समय में देश की सबसे बड़ी टैलिकॉम कम्पनी बन गई है। जियो के पास डेली 1.5 जीबी, 2 जीबी, 1 जीबी और 3 जीबी वाले डाटा प्लैन्स मौजूद हैं जिनका यूजर्स साधारणतया उपयोग करते हैं, लेकिन कम्पनी के पास एक सालाना पैक भी है जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
जियो का सालाना प्लान 4,999 रुपये का है जिसमें यूजर्स को 360 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 350 जीबी डाटा मिलेगा। जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इस प्लान में जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 12,000 मिनट मिलते हैं। यानी हर महीने आपके पास 1,000 कॉलिंग मिनट का विकल्प रहता है। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं, वहीं जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगी। कुल मिलाकर कहें तो अगर आप जियो का यह लंबी वैलिडिटी वाला पैक खरीद लेते हैं तो बार-बार रिचार्ज करवाते रहने की जरूरत नहीं होगी।
Edited by:Hitesh