शाओमी लाएगी 5G कनैक्टिविटी वाला स्मार्टफोन, इसमें है 66 वॉट का फास्ट चार्जिंग फीचर

  • शाओमी लाएगी 5G कनैक्टिविटी वाला स्मार्टफोन, इसमें है 66 वॉट का फास्ट चार्जिंग फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, November 28, 2019-2:43 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग और हुवावेई जैसी कंपनियों द्वारा अपने 5जी स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारने के बाद अब चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी शाओमी आने वाले दिनों में 5G तकनीक पर आधारित रेडमी के30 स्मार्टफोन को 10 दिसम्बर को लांच करने वाली है।  

PunjabKesari

66 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक

शाओमी इस स्मार्टफोन को 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाने वाली है। आपको बता दें कि ओपो द्वारा हाल ही में लांच किए गए रेनो ऐस में 65 वॉट की SuperVooc फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया है वहीं शाओमी अब इससे उपर की तकनीक लाने वाली है।

PunjabKesari

अब तक सामने आई जानकारी

शाओमी इन दोनों डिवाइसेज को M2001J1E और M2001J1C मॉडल नंबर के साथ ला सकती है, लेकिन फिलहाल इनमें से कौन सा वेरिएंट 5जी तकनीक को सपोर्ट करेगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

Mi नोट 10 सीरीज़ को बनाया जाएगा और भी बेहतर

शाओमी नोट 10 सीरीज़ के तहत 5जी कनैक्टिविटी से लैस कुछ मॉडल्स को वर्ष 2020 में पेश करेगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में 100 वॉट सुपर चार्ज ट्रबो फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया जाएगा। कम्पनी का तो यह भी दावा है कि यह तकनीक 4,000 एमएएच की बैटरी को सिर्फ 17 मिनटों में चार्ज कर देगी। 


 


Edited by:Hitesh

Latest News