पानी की बचत के लिए अब होगा ड्राइ वॉश तकनीक का इस्तेमाल

  • पानी की बचत के लिए अब होगा ड्राइ वॉश तकनीक का इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Saturday, June 29, 2019-1:51 PM

- चेन्नई में रॉयल एनफील्ड की पहल

ऑटो डैस्क : चेन्नई में पानी की कमी होने पर लोग गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। अगर आकड़ों को देखा जाए तो चेन्नई शहर को हर महीने 800 मिलीयन लीटर पानी की जरूरत होती है। लेकिन चेन्नई जल बोर्ड सिर्फ 525 मिलीयन लीटर पानी की ही आपूर्ति कर पा रही है। ऐसे में चेन्नई जल संकट को लेकर मोटरसाइकल निर्माता कम्पनी रॉयल एन्फील्ड सामने आई है।

PunjabKesari

रॉयल एनफील्ड ने घोषणा करते हुए कहा है कि उनके चेन्नई स्थित 20 सर्विस स्टेशनों पर ड्राइ वॉश तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे हर महीने लगभग 18 लाख लीटर पानी बचाने में मदद मिलेगी। इस तकनीक से वॉश क्वालिटी से समझौता किए बिना पानी की खपत को कम किया जा सकता है और साथ ही इससे सर्विसिंग का समय भी कम लगता है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत में सबसे पुराना मोटरसाइकिल ब्रांड है। कम्पनी द्वारा बनाई गई मोटरसाइकलों को शान की सवारी कहा जाता है। रॉयल एनफील्ड के पास इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, क्लासिक, थंडरबर्ड और हिमालयन 410 जैसे मोटरसाइकिल हैं जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। 

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News