Royal Enfield ने बढ़ा दी अपने इन लोकप्रिय मोटरसाइकिलों की कीमतें, 5 हजार रुपए तक बढ़े दाम

  • Royal Enfield ने बढ़ा दी अपने इन लोकप्रिय मोटरसाइकिलों की कीमतें, 5 हजार रुपए तक बढ़े दाम
You Are HereNational
Sunday, September 12, 2021-2:22 PM

गैजेट डेस्क: रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर भारत में अपने मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। दो महीने के अंदर दूसरी बार इनकी कीमतों में इजाफा किया गया है। इससे पहले जुलाई में भी इनकी कीमतें बढ़ाई गई थीं।

जनकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने दोनों नए मॉडल्स रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल की कीमतों में 5000 रुपए तक का इजाफा कर दिया है। अब रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 फायरबॉल के लिए ग्राहकों को 1.99 लाख रुपए, स्टेलर के लिए 2.05 लाख रुपए और सुपरनोवा के लिए 2.15 लाख रुपए (एक्स शोरूम) चुकाने पड़ेंगे। 

  • वहीं बात की जाए रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तो इसके ग्रेनाइट ब्लैक वेरिएंट के लिए अब 2,18,273 रुपए (एक्स शोरूम) कीमत चुकानी होगी, जो पहले 2,13,273 रुपए थी।
  • इसके पाइन ग्रीन वेरिएंट की कीमत भी 2,13,273 रुपए से बढ़कर अब 2,18,273 रुपए हो गई है।
  • रॉक रेड वेरिएंट के लिए अब 2,14,529 रुपए चुकाने होंगे, जिसकी पहले कीमत 2,09,529 रुपए थी।
  • लेक ब्लू वेरिएंट की कीमत 2,09,529 रुपए से बढ़कर अब 2,14,529 रुपए कर दी गई है।
  • ग्रेनाइट ग्रे वेरिएंट की कीमत 2,05,784 रुपए से बढ़ कर 2,10,784 रुपए हो गई है।
  • मिराज सिल्वर की कीमत भी 2,05,784 रुपए से बढ़कर 2,10,784 रुपए कर दी गई है। 
  • सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6500 rpm पर 24.3 bhp की पावर व 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News