Thursday, March 1, 2018-11:47 AM
जालंधरः दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो नई बाइक्स थंडरबर्ड को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इन बाइक्स को थंडरबर्ड 350X और थंडरबर्ड 500X के नाम से लांच किया है। कीमत की बात करें तो थंडरबर्ड 350X की कीमत 1.56 लाख रुपए रखी है, वहीं इसके दमदार वर्ज़न थंडरबर्ड 500X की कीमत कंपनी 1.98 लाख रुपए रखी है।

इंजनः
इंजन की बात करें तो थंडरबर्ड 350 में 350cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक19.8 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X में 499cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है. बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और इसके अगले पहिए में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में डुअल शॉक अबज़ॉर्वर सस्पेंशन दिया गया है।
फीचर्सः
फीचर्स की बात करें तो इन बाइक्स के साथ नए कलर्स के साथ एलईडी डेटाइल रनिंग वाले हैडलैंप और एलईडी टेललैंप भी दिए हैं। कंपनी ने इन बाइक्स में समान सस्पेंश और ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं, बाइक में सिंगल यूनिट सीट दी गई है। इसके अालवा बाइक के एग्ज़्हॉस्ट, फ्रंट फोर्क और रियर शॉक अबज़ॉर्वर को मैट ब्लैक कलर दिया गया है।