99 रुपए/महीना इंटरनेट : Diwali पर BSNL ने सस्ते किए टैरिफ पैक, Details

  • 99 रुपए/महीना इंटरनेट : Diwali पर BSNL ने सस्ते किए टैरिफ पैक, Details
You Are HereGadgets
Saturday, October 29, 2022-7:01 PM

नई दिल्ली : भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बी.एस.एन.एल. ने इस दिवाली अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए टैरिफ लॉन्च किए हैं जिसमें उपभोक्ताओं की जेब का ध्यान रखा गया है। बी.एस.एन.एल. के दीवाली ऑफर 2022 ने 1198 और 439 रुपए के 2 टैरिफ प्लान दिए हैं। 1198 प्लान के साथ आपको 1 साल की वेलिडिटी, 439 प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3 महीने की वेलिडिटी मिलेगी। बी.एस.एन.एल. ने इसके साथ ही 2 मनोरंजन और गेमिंग वाऊचर की भी घोषणा की है।

Rs 99 month internet, BSNL, Tariff packs, BSNL Diwali offer, Bsnl latest Recharge, 99 महीने का इंटरनेट, बीएसएनएल, टैरिफ पैक, बीएसएनएल दिवाली ऑफर, बीएसएनएल नवीनतम रिचार्ज

99 रुपए में महीना!
प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए दिवाली ऑफर में 1198 रुपए के रिचार्ज पर 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही 3 जीबी डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 एसएमएस भी दिए जा जाएंगे जो हर महीने रिन्यू हो जाएंगे। 1198 रुपए के हिसाब से आपको प्रति महीने लगभग 99 रुपए देने होंगेे।

 

439 में 3 महीने वेलिडिटी
कंपनी ने 439 रुपए में 90 दिनों या 3 महीने की वेलिडिटी भी दी है। इसमें 300 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा होगी। हालांकि इस प्लान के साथ कोई डेटा नहीं मिलेगा। लेकिन वॉयस कॉलिंग का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह ऑफर अच्छा है।

Rs 99 month internet, BSNL, Tariff packs, BSNL Diwali offer, Bsnl latest Recharge, 99 महीने का इंटरनेट, बीएसएनएल, टैरिफ पैक, बीएसएनएल दिवाली ऑफर, बीएसएनएल नवीनतम रिचार्ज

एंटरटेनमेंट और गेमिंग वाउचर 
बी.एस.एन.एल. ने एंटरटेनमेंट और गेमिंग वाउचर के साथ 2 फेस्टिवल धमाका ऑफर भी लॉन्च किए। अब 269 रुपए के साथ 30 दिन की वेलिडिटी, असीमित कॉल, 2 जीबी डेटा प्रति दिन, 100 डेली एसएमएस मिलेंगे। इसी के साथ 769 रुपए के मनोरंजन और गेमिंग वाउचर में वेलिडिटी अवधि 90 दिन या 3 महीने की मिलेगी।
 


Edited by:Jasmeet

Latest News