बंद करें कोरोना वायरस से जुड़े मीम्स और वीडियो शेयर करना, मोबाइल नेटवर्क में आ रही समस्या

  • बंद करें कोरोना वायरस से जुड़े मीम्स और वीडियो शेयर करना, मोबाइल नेटवर्क में आ रही समस्या
You Are HereGadgets
Sunday, March 29, 2020-6:16 PM

गैजेट डैस्क: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने घरों में बैठकर स्मार्टफोन व इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में घर से काम करने वाले लोगों को इंटरनेट की समस्या होने लगी है। स्लो इंटरनेट की समस्या अब तक लॉकडाउन में लोगों के गेम खेलने और वीडियो देखने से हो रही थी लेकिन अब कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स भी परेशानी की सबब बन चुके हैं। ऐसे में रूस की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एमटीएस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर वीडियो, मीम्स और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना बंद करें, क्योंकि इससे नेटवर्क पर काफी दबाव पड़ रहा है, ऐसे में नैटवर्क सर्विस में समस्या आ सकती है। 

  • एमटीएस के अध्यक्ष अलेक्सेई कोर्नाया ने कहा है कि मीम्स बनाना और शेयर करना ठीक है लेकिन संकट की इस घड़ी में नेटवर्क और इंटरनेट का ख्याल रखना भी एक जिम्मेदार नागरिक का काम है। उन्होंने कहा कि लोगों को ऑनलाइन फिल्म और वीडियो देखने के लिए मना नहीं कर रहे हैं लेकिन मीम्स और हेवी वीडियो शेयर होने के कारण नेटवर्क पर काफी लोड पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को इसमें कमी करनी चाहिए।
     

Edited by:Hitesh

Latest News