भारत में शुरू हुई Tecno Spark 20 स्मार्टफोन की बिक्री, अमेजन से खरीदने पर पाएं शानदार ऑफर

  • भारत में शुरू हुई Tecno Spark 20 स्मार्टफोन की बिक्री, अमेजन से खरीदने पर पाएं शानदार ऑफर
You Are HereGadgets
Saturday, February 3, 2024-11:13 AM

गैजेट डेस्क. Tecno ने Spark 20 स्मार्टफोन की भारत में बिक्री शुरू कर दी है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए मौजूद है। इसे यहां से खरीदने पर ऑफर्स का लाभ भी लिया जा सकता है। Tecno Spark 20 में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इसके अलावा इसमें 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट भी मिलता है। इनकी कीमतें क्रमश: 10,499 रुपये और 11,499 रुपये है। इन दोनों को खरीदने पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर्स का लाभ भी लिया जा सकता है।


कलर वेरिएंट

PunjabKesari
इसमें 23 ओटीटी ऐप शामिल हैं, जिनमें सोनी लाइव, जी5 शामिल हैं। इस हैंडसेट को ब्लैक, साइबर व्हाइट और नियोन शाइन कलर में खरीदा जा सकता है।

 

स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari
डिस्प्ले- फोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.56 इंच की एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है।

प्रोसेसर- परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- फोन HiOS 13 आधारित एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

बैक कैमरा- बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का एआई लेंस और डुअल फ्लैश प्राइमरी कैमरा प्रदान किया गया है।

सेल्फी- सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

बैटरी- 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

अन्य फीचर्स- इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, DTS इनेबल डुअल स्पीकर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News