Monday, July 24, 2017-10:21 AM
जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने पिछले लगभग 4 सालों से सैमसंग अपनी Active को अपने Galaxy S डिवाइसों के साथ पेश करता आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शुरुआत Samsung Galaxy S4 Active से हुई थी। इन स्मार्टफोंस की सबसे ख़ास बात इसकी मज़बूत बॉडी है। इस बॉडी को MIL-STD सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, और बड़ी बैटरी पर ही ये आधारित होते हैं। और अब एक नए स्मार्टफोंस के बारे में जानकारी सामने आई है जो Samsung Galaxy S8 Active के नाम से ऑनलाइन अपनी तस्वीरों और कुछ डिटेल्स के साथ लीक हुआ है। और ये तसवीरें ये ही सामने ला रही हैं कि यह स्मार्टफोन अपने परिवार यानी पिछले इसी सीरीज के सभी फोंस से ही मिलता जुलता है।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक 5.8-इंच की डिसप्ले मौजूद है जो कर्व नहीं है। इसी सीरीज के पिछले स्मार्टफोंस में आपको एक फिजिकल होम बटन नजर आया था जो इस स्मार्टफोन में आपको देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इसमें एक ऑन-स्क्रीन बटन तो आपको मिलेगा ही। इसमें एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके अलावा आप इसमें एक Bixby बटन को भी अलग से देख सकते हैं। जो इसे दूसरों से अलग कर देता है। स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। फोन में एक 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।